Profile photo for Hansraj Meena
Hansraj Meena

दक्षिण कोरिया में एमरजेंसी और मार्शल लॉ की घोषणा के बावजूद जनता का सड़कों पर उतरना उनके साहस और जागरूकता का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि ज़िंदा लोग अपनी स्वतंत्रता और अधिकारों के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहती है। तानाशाही को शुरुआती चरण में रोकना ही सबसे प्रभावी उपाय होता है, क्योंकि इनका बढ़ना पूरे समाज को गहरे संकट में डाल सकता है। हमें भी इन घटनाओं से प्रेरणा लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए और यह समझना चाहिए कि जागरूक और संगठित जनता ही किसी राष्ट्र की असली ताकत होती है।


</div>