कई मित्र लिख रहे हैं के मोदीजी इस तस्वीर में दिखाई नहीं दे रहे।
तो दोस्तों मोदीजी वरिष्ठ नेता हैं विश्व के, उन्हें सब मानते हैं,
जब की ये फोटो खिंचवाना टीवी पर आना ये सब नए उभरते हुए नेताओं के या कम वरिष्ठ नेताओं के काम होते हैं,
क्यूंकि उन्हें नोटिस होना होता है,
जबकि मोदीजी को आलरेडी सब जानते हैं और मानते भी हैं,
इसलिए उन्हें फोटो वोटो का शौक नहीं है।
आप ब्याह शादियों में भी देखते होंगे के जिम्मेदार बुजुर्ग लोग पीछे ही रहते हैं फोटो खिंचवाने में जबकि बच्चे कैमरा के आगे ही कूदते पाए जाते हैं।