Profile photo for Chief Electoral Officer, Bihar
Chief Electoral Officer, Bihar

फर्जी खबर का खंडन (Debunking the Fake News)

विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में यह दावा पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है कि बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्तूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी।

👉 सच्चाई यह है कि भारत में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा निर्धारित और घोषित की जाती हैं। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी तरह की तारीख या चरणों की जानकारी का प्रचार करना गैरकानूनी है और मतदाताओं को भ्रमित करने वाला है।

🔴 सावधानी बरतें:

किसी भी अनौपचारिक या सोशल मीडिया स्रोत से प्राप्त चुनाव कार्यक्रम की जानकारी पर विश्वास न करें।

चुनाव से संबंधित सही और प्रमाणिक जानकारी के लिए केवल भारत निर्वाचन आयोग या राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer, Bihar) की अधिकारिक वेबसाइट या सत्यापित सोशल मीडिया हैंडल पर जाएं।
https://www.facebook.com/BiharCEO
https://x.com/CEOBihar
https://x.com/ECISVEEP
https://www.facebook.com/ECI https://ceoelection.bihar.gov.in https://www.eci.gov.in/
📢 यह खबर फर्जी(Fake) है और जनहित में इसे नजरअंदाज करना चाहिए।

यदि आपके पास इस प्रकार की कोई संदिग्ध सूचना हो, तो कृपया उसे साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें और फेक न्यूज़ फैलाने से बचें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा जनहित में जारी

#SayNoToFakeNews #ECI #CEO_Bihar #VoterAwareness


</div>