एक व्यक्ति आया और अचानक से मुस्लिम व्यक्ति की दाढ़ी पकड़ कर मारने लगा!
नफरत समाज में किस कदर जहर बन चुकी है वो अब हर कदम पर दिखने लगी है।
मुस्लिम पहचान मुसलमानों की प्रताड़ना के लिए काफी है। वो अपनी दाढ़ी टोपी और पहचान की वजह से कभी भी नफरत शिकार हो कर मोब लिंच हो सकता है!
सबसे अफसोस कि बात तो ये है कि इस नफरत को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है!