उत्तर प्रदेश के #मेरठ की ये घटना दिल दहला देगी, मुख्यमंत्री #योगी आदित्यनाथ जी के राज में #दलितों की कोई औकात नहीं बची, दलितों के साथ रोज इस तरह की वारदातें बढती जा रही हैं मेरठ में #हिंदू_संगठनों से जुडे लोगों द्वारा जाटव जाति के युवक का पहले हथियारों के बल पर अपहरण किया और फिर जंगल में ले जाकर अकेले युवक के साथ जो वारदात की उसे देखकर रूह काप जायेगी, ये अफगानिस्तान का वीडियो नहीं है मेरठ शहर का है।
इस #वीडियो को ज्यादा से ज्यादा #शेयर करें ताकि इस भाई को #न्याय मिल सके।।